

आज के इवेंट का सबसे महत्वपूर्ण पल मेरे लिए एक स्टेट अवार्डी मधुबनी कलाकार - श्रीमति हीरा देवी से रूबरू होना हुआ। वह बात करते हुए बहुत भावुक हो गई और मुझे भी अपने आशीर्वाद से भावुक कर दिया। तब हमें पता चला की हमारी यह कोशिश औरों के लिए क्या मायने रखती हैं। इस आशीर्वाद के साथ मेरा विश्वास और भी प्रबल हो गया की अगर हम सब साथ मिल कर कुछ अच्छा काम करे तो उसका असर बहुत लोगों के आर्थिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक ज़िन्दगी पर पड़ता है।
Catterfly संस्था की हमेशा से यही कोशिश रही हैं अलग-अलग प्रयासों के साथ सभी कलाकारों की मदद की जाए और उनके कलाओं को पूरी दुनिया में निखारा जा सकता हैं। हमारे देश की कला-संस्कृति देश -विदेश सबके लिए एक मनमोहक विषय केन्द्र बन गया है।
कला में छिपा क्रिएटिव कॅरिअर ऑप्शन, फाइन आर्ट्स से बच्चों के सर्वांगीक विकास में बहुत सहयोग कर सकता है। लोकल आर्ट विषय एक महत्वपूर्ण विषय है इसलिए हमें सरकार और शिक्षाविदों से आग्रह है कि इस लोकल आर्ट को विषय के रूप में शामिल किया जाए ताकि इन लोककलाओं के महत्व को समझा जा सके।
हमारी यही प्राथमिकता है कि, हमारे प्रयास से सब को ऐसे हीं सह्योग जारी रहे और हम ज्यादा से ज्यादा काम और रोजगार उत्पन्न कर सके। ये कलाकार भारत के अद्भुत ख़ज़ानो से कम नहीं हैं।
** हिंदी अनुवाद में मेरी मदद करने के लिए ममता ठाकुर का विशेष धन्यवाद **